माँ कामाख्या माता के दर्शन कर मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि कामना की।
1 min read
देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के सलियावाला में माँ कामाख्या माता मन्दिर मूर्ति स्थापना एवं विशाल भण्डारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सलियावाला गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने माँ कामाख्या माता के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की भी कमाना की।
इस दौरान जूना अखाड़ा से मंहत चन्द्रगिरी महाराज द्वारा मंत्री गणेश जोशी से माँ कामाख्या माता के मंदिर के मार्ग का सुदृढ़ीकरण करने का आग्रह किया। जिसपर मंत्री जोशी ने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र कार्रवाई की बात कही। वहीं इस दौरान मंत्री जोशी ने माँ कामाख्या माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना।

इस अवसर पर अखाड़ा से मंहत चन्द्रगिरी महाराज, कांग्रेस नेता आर्येंद्र शर्मा, प्रेम पवार, सिकंदर सिंह, अनिल सेनी, विमल, पार्षद संजय नौटियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Individualized service excellence, personalization makes the difference. Individualized approach. Customization excellence.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC