January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

बूंदाबांदी ने मैदानों में बढ़ाई सर्दी पहाड़ों में हिमपात, आज भी बारिश व बर्फबारी के आसार

1 min read

क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश से मैदानी इलाकों में चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई। बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 और अधिकतम -3 डिग्री रहा। नीति घाटी में अधिकतम -11 और न्यूनतम -6 डिग्री, गंगोत्री में -19 तो केदारनाथ में -11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

आज भी बारिश व बर्फबारी के आसार
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

Spread the love

You may have missed