January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

पीएम मोदी की जनसभा में आया बच्चा आचानक फूट-फूटकर रोने लगा?

1 min read

गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे है कि, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके लिए उपहार स्वरूप लाए गए चित्र को स्वीकार करने पर एक बच्चा भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगता है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर थे। भावनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान एक भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला। ये बात तब की है जब पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद एक छोटे बच्चे ने अपने हाथों से बनाया हुआ प्रधानमंत्री मोदी का चित्र उन्हें भेंट करने के लिए लाया था। जब पीएम मोदी की नजर उस बच्चे और उसके बनाए चित्र पर पड़ी, तो उन्होंने मंच से ही उसे देखा और उसकी मेहनत को सराहा।

प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रतिक्रिया को देखकर बच्चा भावुक हो गया और उसकी आंखों से आंसू निकल आए। इस बात पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजातकर बच्चे की कला और भावनाओं की सराहना की।

Spread the love

You may have missed