October 13, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी के बेटे आर्यन देव चौहान ने नीट परीक्षा पास की, दून मेडिकल काँलेज हुआ आवंटित।

1 min read

मसूरी । मसूरी निवासी छात्र आर्यन देव चौहान ने नीट परीक्षा पास कर उनको दून मेडिकल काँलेज आवंटित हुआ है , आर्यन नीट परीक्षा पास करने वाले मसूरी के एकमात्र छात्र है ।
शहर के बालाहिसार निवासी सामाजिक कार्यक्रता सुनील चौहान और सुरुचि चौहान के पुत्र देव आर्यन चौहान
ने नीट 2025 की काउंसलिंग के माध्यम से दून मेडिकल काँलेज एमबीबीएस के लिए आवंटित हुआ है , देव आर्यन मसूरी के वाइनबर्ग एलन स्कूल से 10वीं और 12 वीं की परीक्षा पास की थी और चंडीगढ में नीट की कोचिंग ली थी , नीट परीक्षा पास करने के बाद देव आर्यन को प्रथम राउंड में ही दून काँलेज आवंटित हुआ है, इससे परिवार में खुशी की लहर है। देव आर्यन के पिता सुनील चौहान ने बताया कि भगवान महासू और माता , पिता के आश्रीवाद से बेटे को प्रथम राउंड की काउंसलिंग में ही एमबीबीएस के लिए दून मेडिकल काँलेज आवंटित हुआ है , कहा इस साल मसूरी से नीट परीक्षा पास करने वाला देव आर्यन एक मात्र छात्र रहा है । आपको बतादें देव आर्यन की मां सुरुचि चौहान एक शिक्षिका है और शहर के एक प्रतिष्ठत स्कूल में कार्यरत है ।

Spread the love