January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

पहाड़ की बेटी नैनसी जुवांठा ने पास की नेट परीक्षा।

1 min read

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून की मेधावी छात्रा नैनसी जुवांठा ने अंग्रेज़ी विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज और परिवार का नाम रोशन किया है। नैनसी ने वर्ष 2020 में अंग्रेज़ी विषय में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की थी। जून 2025 में आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित हुआ, जिसमें नैनसी ने सफलता प्राप्त की।
नैनसी डीएवी पीजी कॉलेज से ही जन्तुविज्ञान विषय में एम.एससी. एवं एलएल.बी. की डिग्री भी प्राप्त कर चुकी हैं। उनके पिता डॉ. मनमोहन जुवांठा डीएवी पीजी कॉलेज में जन्तुविज्ञान विषय के एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि माता डॉ. मधु बाला जुवांठा राजकीय महाविद्यालय, नैनबाग में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय नैनसी ने अपने माता-पिता व अपने जीवन साथी अर्जुन भोला एवं गुरुजनों को दिया। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार, डॉ. एच.वी.एस. रंधावा, डॉ. मीता शुक्ला तथा डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए नैनसी को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी ।

Spread the love

You may have missed