January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित।

1 min read

देहरादून : सेवा पखवाडा के तहत सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह का आयोजन देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित मंत्री आवास में किया गया। जहां सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के 66 वेटरन सोल्जर्स को सम्मानित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कि वीरों को समानित कर के मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं, सेना का हमेशा पराक्रम रहा है। सेना की वीरता शौर्य और समर्पण के कारण ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है। सीएम ने कहा उत्तराखंड वीर भूमि के नाम से जानी जाती है, कोई भी युद्ध हो उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने अपना योगदान दिया है। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में सेना को और शक्तिशाली बनाने और उनके कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सैनिक कल्याण विभाग के लिए 10 वाहन खरीदने और राज्य स्तरीय जो सैनिक विश्राम भवन का जीर्णोद्धार सहित साज सजा जो भी धनराशि होगी उसमें लगेगी वह दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑफिसर और जवानों को टैक्स में छूट दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को आगे बढ़ाएंगे इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों को गृहकर में छूट सहित सैनिक कल्याण विभाग के लिए 10 वाहन एवं सैनिक क्ल्याण अतिथि गृह के जीर्णोद्वार एवं साज-सज्जा की घोष्णा की।


इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुझे खुशी है कि सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुझे भी वेटरन सोल्जर्स को सम्मानित करने का शुभअवसर प्राप्त हुआ। यह सभी वेटरन सोल्जर वो हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए कई बार युद्ध लड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेवा के अनवरत कार्यो के लिए हमेशा तत्परता से लगे रहते हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि एकमात्र उनके ही विभागों द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आठ कार्यक्रम करवाये जा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि हम किसानों से लेकर सैनिकों तक सबकी चिंता कर रहे हैं। हमारी सरकार जहां किसानों के हितों को लेकर एवं उनकी आय दोगुनी करने के संकल्प को लेकर कार्य कर रही है, वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सम्पूर्ण प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के सभी शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को कलश के माध्यम से सैन्यधाम लाया गया। सैन्यधाम निर्माण का कार्य भी तैजी से चल रहा है। सरकार का संकल्प है कि दिसम्बर 2023 तक सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पिछले दौरान पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए किये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

सम्मानित होने वाले वेटरन सोल्जर्स के नाम

महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द स्वरुप (93 वर्ष), लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा, मेजर जरनल ओपी सभरवाल, बिग्रेडियर केजी बहल, ब्रिगेडियर रमेश भाटिया, कर्नल ईश्वर थापा, कर्नल बीएस क्षेत्री, कर्नल सीबी थापा, कर्नल यूएस ठाकुर, मेजर वाईबी थापा, कैप्टन बीबी राई, कैप्टन हयात सिंह चौहान, कैप्टन केबी मल्ल, कैप्टन मोती कुमार गुरुंग, कैप्टन ज्ञान सिंह गुरुंग, कैप्टन डीबी थापा, गोपाल दत्त, हवलदार पूरन बहादुर आले, प्रेम सिंह रावत, ओर्नरी कैप्टन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, ओर्नरी कैप्टन मोहन सिंह थापा, ओर्नरी कैप्टन शुरबीर सिंह रावत, ओर्नरी कैप्टन सते सिंह, हवलदार आईबी भण्डारी, नायब सुबेदार नन्दवीर थापा, चिंतामणी, नायब सुबेदार जितेन्द्र सिंह खत्री, सुरेन्द्र सिंह, ओर्नरी लेफ्टिनेंट प्रेम सिंह गुरुंग, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह थापा, नायब सुबेदार मान सिंह थापा, सुबेदार पीएस चौहान, ओर्नरी लेफ्टिनेंट बचन सिंह राणा, कुशलमणी सकलानी, ओर्नरी कैप्टन शंकर दत्त बढ़ौला, बीएम चमोला, सीताराम कोटनाला, हवलदार रण बहादुर, ओर्नरी नायब सुबेदार कमल सिंह थापा, ओर्नरी कैप्टन लीला प्रसाद, हवलदार बल बहादुर थापा, नायक पदम सिंह राणा, वासुदेव पुन, सुबेदार पीसी ठाकुर, ओर्नरी कैप्टन खेम बहादुर थापा, उमर बहादुर गुरुंग, हवलदार जंग बहादुर गुरुंग, ओर्नरी कैप्टन केदार दत्त कन्याल, ओर्नरी कैप्टन मंगल सिंह, ओर्नरी कैप्टन प्रीतम सिंह गुरुंग, बीबी थापा, केबी थापा, सुबेदार ओम प्रकाश गुरुंग, बिशन सिंह, नायब सुबेदार गनबहादुर थापा, सुबेदार एनएस थापा, ओर्नरी कैप्टन डीडी राई, ओर्नरी कैप्टन गणेश सिंह, नायक नारायण सिंह, ओर्नरी कैप्टन उमेद सिंह, सुबेदार मेजर दलबीर सिंह, नायक जबर सिंह भण्डारी, सुबेदार यज्ञ शर्मा, ओर्नरी कैप्टन नरेन्द्र कार्की, नायक डीबी गुरुंग, लेफ्टिनेंट कमाण्डर शरण सिंह।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक कर्नल बीएस रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबीएस बिष्ट सहित मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, बिग्रेडियर भगवान सिंह खत्री, मेजर जनरल आनन्द सिंह रावत एवं सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Spread the love

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed