November 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

कैबिनेट मंत्री जोशी ने बहुप्रतिक्षित बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का किया शिलान्यास।

1 min read

देहरादून : मसूरी के निकट चामासारी गांव के लिए सड़क की स्वीकृति के बाद स्थानीय विधायक एवं सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने ग्राम संगठन भवन कम्पनीबाग का लोकार्पण, खेतवाला में बहुउदेशीय भवन का शिलान्यास एवं चामासारी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया।


कम्पनीबाग के सामुदायिक भवन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का शिलान्यास करने के बाद आज मैंने अपना वचन निभाया है। मंत्री ने कहा कि सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ भाजपा की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव में डेढ़ करोड़ की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना सरकार की विकास की रफतार का प्रतिबिम्ब है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। रोजगारात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने का काम भी सरकार कर रही है। इस मौके पर उन्होंने गांव की महिला मंगल दल को कीर्तन सामाग्री प्रदान करने सहित गांव में मुकेश के घर के निकट सड़क निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण की घोषणा भी की। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा दोने-पत्तल बनाने की मशीन की मांग पर मंत्री ने दो नग मशीन दिये जाने का वादा भी किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, बीडीसी नीलम मेलवान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, अरविन्द तोपवाल, प्रधान अमरदेव भट्ट, दीपक भट्ट, नरेन्द्र रावत, रोशल लाल डबराल, दिनेश, पूरन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

3 thoughts on “कैबिनेट मंत्री जोशी ने बहुप्रतिक्षित बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का किया शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *