रोटरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।
1 min read
मसूरी : रोटरी वोकेशनल सम्मान समारोह में मसूरी के विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उनकी शहर हित में किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लेखक व पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी गढवाल विश्वविद्यालय डा. सतीश एकांत ने प्रमाण पत्र दिए।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. सतीश एकांत ने कहा कि रोटरी ने जिन विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया उससे उनकी और जिम्मेदारी बढ़ गई है वहीं यह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। इसके लिए रोटरी बधाई की पात्र है व यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम के संयोजक रजत अग्रवाल ने कहा कि रोटरी ने सभी विभागों से अच्छा कार्य करने वाले दो दो कर्मचारियों के नाम मांगे थे उसी आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सम्मानित होने वालों में कीन से नीलम कुमाई, शुभम कुमार, जल संस्थान से दीपक शर्मा, अभय तीर्थवाल, बिजली विभाग से विरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, नगर पालिका से मनीष भटट, गीता सिंह, देवेंद्र बिष्ट, गंभीर चौहान, लंढौर कम्युनिटी अस्पताल से डा. शारोन जेम्स, सुनीता कच्चप, संत निरकारी मिशन से जयपाल, जगवीर सिंह, हिलदारी से अरविंद शुक्ला,किरन, फायर से हर्षमणि भटट, जगवीर सिंह, उत्तराखंड परिवहन निगम से जयपाल बर्त्वाल, उर्मिला देवी, पोस्ट विभाग से जितेंद्र गुसांई, सुखदेव सिंह, एसडीएम कार्यालय से गोविदं नेगी, महेंद्र सिंह रावत, आशा कायकत्री से सुनीता रावत, संगीता भंडारी, पुलिस से एसएसआई गुमान सिंह नेगी, उप जिला चिकित्सालय से हेमंत बिष्ट, चंदन सिंह भंडारी, छावनी परिषद से संदीप कुमार, सुरेश कुमार, जल निगम से मान सिंह रावत, जयवीर सिंह कठैत, आईटीबीपी से रविद्र सिंह यादव, संदीप कुमार, आईटीएम से सूबेदार संदीप गोस्वामी, दिगंबर सिंह, वन विभाग से जगजीवन लाल, दीवान सिंह नेगी, सर्वे ऑफ इंडिया से अनिल कुमार सिंगोरी, दोमन राम, आगंनवाडी से उर्मिला असवाल, मीना नेगी, लोनिवि से गणेश मल्ल, प्रेम लाल, एमडीडीए से मनोज जोशी शामिल थे। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, सचिव दीपक अग्रवाल, शरद गुप्ता, शैलेंद्र कर्णवाल, अर्जुन कैैतुरा, सोनल अग्रवाल, नूपुर कैंेतुरा सहित रोटेरियन मौजूद रहे।