CM पुष्कर सिंह धामी नव वर्ष पर करेंगे छात्रों को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट वितरण योजना की शुरुआत।
1 min read
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को देहरादून में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट योजना की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से टेब वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून में करेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिये मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायकों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिये। प्रदेश के 2.75 लाख छात्रों को टेब, वितरित किये जाने हैं।
बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विधायक सुरेश राठौर, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, एस.ए मुरूगेशन, एच.सी. सेमवाल, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून वी.आर. राजेश कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी, महानिदेशक स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

The content you share is always so valuable. Keep going!
Amazing content! I really enjoyed reading it.
Perfect move-in cleaning, perfect timing with our schedule. You’re our moving cleaning experts. Perfect move service.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC