नये साल के लिये औली हुआ गुलजार।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया। सैकड़ों की तादाद में औली पहुंचे पर्यटको ने 31 दिसंबर की रात को नाच गाकर मनोरंजक अंदाज में बीते वर्ष को अलविदा कहा। देश के कोने कोने से औली पहुंचे पर्यटक औली की बर्फीली ढलानो का खूब आनंद ले रहे हैं। पर्यटक रोपवे ,चेयर कार ,ट्यूब , स्की स्नो स्कूटर आदि का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि इस वक्त औली उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। औली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जोशीमठ से औली तक तमाम होटल बुक हो गए हैं। हरियाणा दिल्ली मुम्बई से आए पर्यटक रुचि पाठक का कहना है कि औली जन्नत से कम नही है। नये साल मैं ख़ूब इंजॉय कर रहे है। पर्यटकों की तादाद बढ़ने से स्थानीय लोगों के रोजगार में इजाफा हुआ है। जोशीमठ व आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों ने औली में टेंट कॉलोनियो का निर्माण किया है। औली पहुंचने वाले पर्यटकों को टेंट कॉलोनियों में रुकने व खाने की पूरी व्यवस्था दी जा रही है। स्थानीय होटल व्यवसाय दीपक शाह का कहना है कि नये साल के जश्न के लिये खूब पर्यटक औली पहुच रहे है। लेकिन सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है। जिससे आवाजाही मैं लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। औली मैं पर्यटक आने से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा।
वहीँ दूसरी चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का कहना है कि नये साल को देखते हुये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीँ नाईट कर्फ्यू को देखते हुये जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि रात्रि कर्फ्यू का लोग पालन कर सके रात्रि कर्फ्यू का पालन नही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।