November 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद।

1 min read

 विनय उनियाल

चमोली : सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये। सुबह १० बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ। तथा कीर्तन और अरदास के बाद जेकारों की गूंज में पंच प्यारों की अगुवाई में ४१८ जोशीमठ के फ़ौजियों की देख रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया।
इस वर्ष १८ सितंबर से शुरू की यात्रा में ११०००श्रद्धालु दर्शन किये । आज १८०० श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय मौजूद थे।। ट्रस्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है जिन्होंने इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।
बात दे कि कोविड 19 के चलते इस बार कपाट देरी से खोले गए। लगभग 1 माह की हेमकुंड साहिब यात्रा अब अगले जून माह तक शीतकाल के लिये बन्द हो गई है।
रिपोर्ट। सोनू उनियाल
एंकर। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये। सुबह १० बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ। तथा कीर्तन और अरदास के बाद जेकारों की गूंज में पंच प्यारों की अगुवाई में ४१८ जोशीमठ के फ़ौजियों की देख रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया।
इस वर्ष १८ सितंबर से शुरू की यात्रा में ११०००श्रद्धालु दर्शन किये । आज १८०० श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय मौजूद थे।। ट्रस्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है जिन्होंने इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।
बात दे कि कोविड 19 के चलते इस बार कपाट देरी से खोले गए। लगभग 1 माह की हेमकुंड साहिब यात्रा अब अगले जून माह तक शीतकाल के लिये बन्द हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *