January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

जोरदार बार‍िश, पहाड़ों पर बर्फबारी; उत्‍तराखंड में मौसम बदलने से जन्‍नत सा द‍िखा नजारा

1 min read

उत्तराखंड में मौसम का म‍िजाज बदल गया है। कहीं बारि‍श हो रही है तो कहीं स्‍नोफाल से मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड कि‍सी जन्‍नत से कम नहीं लग रहा है। प्रदेश में सुबह से ही शुरू हुआ बारि‍श का सि‍लसि‍ला अभी भी जारी है। ऋषिकेश में सुबह से ही मौसम करवट ले चुका है। सुबह से बार‍िश शुरू हो गई है। ऐसे में ठंड बढ़ गई है। वहीं ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।

चमाेली में भी खराब हुआ मौसम
वहीं दूसरी ओर चमोली में भी मौसम खराब हो गया है। मौसम व‍िभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। जबक‍ि देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में भी झमाझम बार‍िश शुरू हो गई है।

मसूरी में हो रही बार‍िश
मसूरी की बात करें तो यहां भी बार‍िश हो रही है। मौसम व‍िभाग ने यहां भी स्‍नोफाल की संभावना जताई है। जबक‍ि मसूरी के आसपास के इलाके जैसे धनोल्टी, सुरकंडा, कानाताल, बुरांशखंडा में हिमपात शुरू हो गया है। ऐसे में यहां जबरदस्‍त नजारे द‍ेखने को मि‍ल रहे हैं।

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्‍नोफाल
इसके अलावा सुबह से ही केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी खूब बर्फबारी हो रही है। ज‍िससे नजारा एकदम स्‍वर्ग सा नजर आ रहा है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। निचले ह‍िस्‍सों में घने बादल छाए हुए हैं। ज‍िससे द‍िन में ही रात का एहसास हो रहा है।

Spread the love

You may have missed