प्रेस की आड़ में वसूली कर रहे लोगों पर हो कार्रवाई।
1 min read
– विनय उनियाल
गोपेश्वर : चमोली जनपद में प्रेस की आड़ में वसूली कर रहे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भेंट कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह को जांच कर शीघ्र मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जनपद में कई लोग पत्रकारिता की आड़ में सरकारी व गैर सरकारी विभागों से वसूली कर रहे हैं, जिससे मीडिया जगत की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने वाहनों पर प्रेस लिख कर घूम रहे हैं, जबकि उनका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग उठाई गई।
इस मौके पर पुष्कर सिंह चौधरी, प्रमोद सेमवाल, लक्ष्मण सिंह राणा, विनोद रावत, ओम प्रकाश भट्ट, मनोज रावत, राजा तिवारी, केके सेमवाल, सुरेंद्र रावत, शेखर रावत, संदीप, पुष्कर नेगी, मनोज नेगी, राम सिंह, महिपाल गुसांई आदि मौजूद रहे।