नैनीताल के बल्दिया खान में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त- नवविवाहित दंपत्ति की मौत।
1 min read
नैनीताल : DCR नैनीताल से SDRF टीम को अवगत कराया गया कि बल्दियाखान में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
घटनास्थल पर एक वाहन वेन्यू कार गहरी खाई में गिरी हुई थी, उक्त वाहन में सवार पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी थी जो घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ वैकल्पिक मार्गों से होते हुए गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर नानकमत्ता, खटीमा निवासी दंपति का शव बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।
स्थानीय थाना के अनुसार मृतकों का विवरण- इज़हार खान, उम्र- 31 वर्ष, निवासी नानकमत्ता खटीमा जरीन खान, उम्र- 26 वर्ष।
