December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर ब्रिडकुल विभाग के घटिया गुणवता की खुली पोल, गाडर कौच व पैराफीट पानी की लहरों में धरासाही।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य में निर्माण कंपनीयों की मनमानी और लापरवाही से सड़को की स्थिति बदहाल हो गयी है। मामला प्रखडं नौगांव के सिमलसारी गैर मोटर मार्ग का है जहां ब्रिडकुल विभाग की लापरवाही सामने आई है, विभाग ने इतना घटिया गुणवता का काम किया कि नदी की धारा में बना आरसीसी कौच और सीसी पुलम पैराफीट सहीत 20मीटर सड़क पानी की धारा में समा गयी। विभाग ने इतना घटिया गुणवता का काम किया कि विभाग के आरसीसी कंकरीट पानी की धारा में समाह गये। निर्माण विभाग का दावा था कि यह कौच सदीयों चलेंगें लेकिन बने हुये छ:माह भी नहीं हुये कि यह पहली ही तेज बारिश से धरासाही हो गये। बतादें कि गैर सिमलसारी मोटर मार्ग पर पहले ही चरण में घटिया गुणवत्ता का काम हुआ है जो आज परेशानी का सबब बना हुआ है। मोटर मार्ग पर निर्माण में सबसे पहले ठेकेदार की भारी लापरवाही सामने आई जोकि आज मलवे में तबदील हो गयी। सिमलसारी से गैर तक मोटर का कार्य घटिया गुणवता से हुआ है जिसकी तस्वीर सामने आ गयी है। मोटर मार्ग पर दारसौं, कफनौल, गैर, के ग्रामीणों ने सवाल उठायें हैं और संबधित विभाग और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग उठाई है।


बतादें कि गैर सिमलसारी मोटर मार्ग पर दो पुल लगने थे लेकिन यहां एक भी पुल नहीं लगाया गया जिसका खामियाजा आज क्षेत्रिय ग्रामीण भुगत रहे हैं। आज स्थिति यह है कि पुल की जगह कौच बना दिये वह भी घटिया गुणवत्ता के। अब यदि इस मोटर मार्ग पर आवागमन और यातायात नहीं चलता है तो इस मोटर मार्ग का कोई मतलव नहीं है। बतादें कि मोटर मार्ग पर यदि दोनों पुल नहीं लगतें हैं तो 8किमी लंबे इस मोटर मार्ग पर सरकारी धन का दुरूपयोग माना जायेगा?

Spread the love

1 thought on “सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर ब्रिडकुल विभाग के घटिया गुणवता की खुली पोल, गाडर कौच व पैराफीट पानी की लहरों में धरासाही।

  1. Эта обзорная заметка содержит ключевые моменты и факты по актуальным вопросам. Она поможет читателям быстро ориентироваться в теме и узнать о самых важных аспектах сегодня. Получите краткий курс по современной информации и оставайтесь в курсе событий!
    Получить больше информации – https://mednarkoforum.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *