युवा कांग्रेस ने मसूरी में चलाया जागरूकता अभियान, किये फेस मास्क वितरित।
1 min read
देहरादून : मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जनता को कोरोना संक्रमण से जागरूक करने का अभियान चलाया व कुलड़ी क्षेत्र में लोगों को मास्क वितरित किए वहीं कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आहवान किया।

मसूरी विधानसभा युवा काग्रेस अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालरोड के कुलड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप से आम जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने व सोशलडिस्टेंस का पालन करने का आहवान किया। मास्क वितरित करते हुए मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है तथा इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंश का पालन करना जरूरी है क्योंकि यह संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंश ही इस महामारी की चेन को तोड़ सकता है इसलिए सभी को मास्क लगाना चाहिए व सरकारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। अगर किसी की तबियत खराब हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनता को जागरूक किया गया व करीब डेढ सौ मास्क वितरित किए गये हैं।
इस मौके पर आशीष भटट, महिपाल पंवार, विरेंद्र थापा, सलमान, निखिल सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.