January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

क्‍या है मुख्‍यमंत्री वात्‍सल्‍य योजना? जिसके तहत अनाथ बच्‍चों के खाते में भेजे गए 3.23 करोड़

1 min read

कोरोनाकाल में कोरोना समेत अन्य बीमारियों के कारण माता-पिता और अभिभावकों को खोने वाले बच्चों का सरकार निरंतर ध्यान रख रही है।
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत इन बच्चों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में 3.23 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की। कैबिनेट मंत्री आर्या ने यमुना कालोनी स्थित शिविर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि हस्तांतरित करने के बाद कहा कि योजना के तहत मार्च तक की सहायता राशि पहले ही जारी कर दी गई थी। अब अप्रैल माह के लिए 5415 लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,62,45,000 रुपये और मई माह के लिए 5358 लाभार्थियों को 1,60,74,000 रुपये की धनराशि भेजी गई। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी के 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने या बालिका लाभार्थी के विवाह या सेवायोजित होने के कारण वे योजना से बाहर हो जाते हैं। इस अवसर पर सीपीओ अंजना गुप्ता, डिप्टी सीपीओ राजीव नयन समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Spread the love

You may have missed