December 23, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तराखंड – धनोल्टी टिकट बंटवारे में राजेश नौटियाल के हजारों समर्थक मायूस।

1 min read

टिहरी : धनोल्टी टिकट बंटवारे को लेकर विगत कई वर्षों से पार्टी के लिए तन्मयता से कार्य कर रहे भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल के हजारों समर्थक बड़े मायूस,हतप्रद स्थिति में नजर आए,कहा पार्टी ने किस स्थिति में इनको नजरअंदाज किया वह समझ से परे हैं, इनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत बताते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रति रोष जाहिर किया,,राजेश नौटियाल वह नाम है जो प्रत्येक गरीब की जुबान पर,प्रत्येक मरीज की जुबान पर,प्रत्येक व्यक्ति की आस माना जाता है,,लोगों की मानी जाए तो धनोल्टी जमीनीस्तर का सबसे मजबूत चेहरा माना जाता हैं,
धनोल्टी के गावों में एक आम बात प्रचलित है, कि जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी राजेश नौटियाल सुनते हैं।
इस प्रकार भाजपा मूल के व्यक्ति का टिकट कटना बड़ा चिंता जनक है, शायद इसका खामियाजा धनोल्टी को न भुगतना पड़े।

Spread the love

1 thought on “उत्तराखंड – धनोल्टी टिकट बंटवारे में राजेश नौटियाल के हजारों समर्थक मायूस।

  1. I’m really impressed together with your writing skills as well as with the structure for your weblog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to see a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *