January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

नमाज के बाद भिड़ गए दो पक्ष, कई देर तक चला खूनी संघर्ष- 23 साल के नौजवान की दर्दनाक मौत

1 min read

शहर से सटे पनियाला गांव में दो पक्षों के बीच रात की नमाज के बाद संघर्ष हो गया दोनों तरफ से लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं शव को कब्जे में लिया है। रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम का गांव के दूसरे पक्ष के साथ शनिवार को एक प्लाट में खेलने के दौरान विवाद हुआ था। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी। रविवार की रात नमाज पढ़ने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
इस दौरान जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। जिसमें चाकू लगने से सद्दाम (23) समेत तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा। सिविल अस्पताल में चिकित्सक ने सद्दाम को मरत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

Spread the love

You may have missed