त्यौहारों में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए बड़े फैसले, सचिव गृह ने दिए सख्त निर्देश
1 min read
राज्य में त्यौहारों के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था के लिए कड़े इंतज़ाम, देहरादून में तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स
राज्य में आगामी त्यौहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से आज सचिव, गृह श्री शैलेश बगौली की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहित यातायात निदेशालय के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में सचिव बगौली ने निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वे स्वयं फील्ड पर जाकर स्थिति की निगरानी करें और ट्रैफिक संचालन को सुव्यवस्थित बनाएं।

प्रमुख निर्णय:
-
देहरादून में यातायात नियंत्रण के लिए IRB या PAC की एक कंपनी तैनात की जाएगी।
-
होमगार्ड और पीआरडी कर्मियों की सेवाएं भी ट्रैफिक प्रबंधन में ली जाएंगी।
-
भीड़भाड़ वाले चौराहों और प्रमुख स्थलों की पहचान कर वहां अपर्याप्त ट्रैफिक कर्मी तैनात किए जाएंगे।
-
सभी ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग के नियंत्रण में लाने के निर्देश दिए गए, ताकि त्वरित निगरानी और कार्रवाई संभव हो सके।
-
विशेषज्ञों की मदद से प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा गया है, जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी और परिवहन विभाग के साथ समन्वय ज़रूरी होगा।
आपात सेवाओं की प्राथमिकता:
सचिव गृह ने यह भी निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहनों और आवश्यक सेवाओं के मार्ग हर समय अवरोध-मुक्त रहें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।
दीर्घकालिक योजना पर ज़ोर:
बैठक में यह भी तय किया गया कि यातायात निदेशालय को तकनीकी संसाधन, मानव बल और आधारभूत ढांचे के दृष्टिकोण से सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि भविष्य के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।

**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.