लोक निर्माण विभाग के लिये यह सड़क बनी दुधारू गाय।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत बड़कोट, पौंटी, बनाल, ठकराल, के लगभग 45गांव को जोड़ने वाली यह सड़क लोक निर्माण विभाग के लिये कामधेनु गाय का काम कर रही है हांलाकि विभागीय अधिकारी इसे मामूली बतातें हों लेकिन निर्माण कार्य में बहुत बड़ी अपारदर्शिता तो है। यह मार्ग तिलाडी़ स्मारक को भी जोड़ता है लेकिन निम्न और घटिया गुणवत्ता के कार्यों के कारण सड़क का निर्माण कार्य हमेशा सवालों के घेरे में रहता है, बतादें कि सड़क पर हाल में ही बने स्कवर और दीवाले ध्वस्त होने के कगार पर है तो ऐसे में सड़क के निर्माण कार्य पर सवाल उठाना गलत नहीं होगा, 1करोड़4लाख की लागत से हो रहा निर्माण सुधीकरण बेहद घटीया और निम्न गुणवता का है, मामले पर स्थानिय निवासी धनवीर सिहं, ने विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग के लिये यह सड़क कामधेनु गाय का काम कर रही है और मामले पर जांच की मांग की है।

बड़कोट पौंटी, बनाल के निर्माण कार्य के घटिया गुणवत्ता के कार्य पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जांच करवाने की बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और उधर उपजिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान ने मिडिया को बताया कि यदि निम्न गुणवता का कार्य हुआ है तो उसकी जांच करवाई जायेगी,
बड़कोट तिलाडी़ मोटर मार्ग 45गांव को जोड़ता है और लगातार घटिया गुणवता के लिये सवालों के घेरे में रहता है लेकिन ठेकेदार और विभागीय मिलिभगत से यह निर्माण कार्य हमेशा अपारदर्शिता की भेंट चढता है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन मामले पर कोई ठोस कार्रवाई करता है या खानापूर्ति की भेंट चढता है।
