October 14, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तरकाशी आपदा: धराली-हर्षिल में राहत और बचाव कार्य जारी, 68 लोग अब भी लापता

1 min read

उत्तराखंड के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली-हरसिल क्षेत्र में जारी खोज एवं बचाव अभियान पर कहा, कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और हजार से ज्यादा लोग वहां काम कर रहे हैं। वहां वैज्ञानिकों की एक टीम भी गई हुई है। अभी तक करीब 68 लोगों के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई है। गुमशुदा लोगों की सूची जारी कर दी गई है।

प्रभावितों के दुख में उनके साथ खड़ी है धामी सरकार: कोठियाल
उत्तरकाशी: उत्तराखंड राज्यपूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सेनि.कर्नल अजय कोठियाल बुधवार को धराली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धराली में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रभावितों के दुख में उनके साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। सोमेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में आपदा पीड़ितों से मुलाकात करते हुए दर्जाधारी राज्यमंत्री सेनि.कर्नल कोठियाल ने कहा कि गत पांच अगस्त को खीर गंगा में आए सैलाब के कारण आई आपदा ने धराली को तहस-नहस कर दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो उन्हें हर्षिल-धराली क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी दी है, वह प्रभावितों की जरुरतों को ध्यान में रखकर ही पूरी की जाएगी। उन्होंने प्रभावितों के सुझावों से भी सरकार को अवगत कराने की बात कही। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने निम से कोर्स करने वाले उनके बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित हर्षिल व धराली में सेनि.कर्नल अजय कोठियाल को पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।

Spread the love