October 11, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

ASSI अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने सामाजिक शोध को बताया नीति निर्माण की रीढ़

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया IASSI के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ


देहरादून, 10 अक्टूबर 2025:
भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थानों (Indian Association of Social Science Institutions – IASSI) के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक विज्ञानों के क्षेत्र में शोध, संवाद और नीति निर्माण को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर देश-विदेश से आए सामाजिक विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षाविद, शोधकर्ता एवं नीति निर्माता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि,

“सामाजिक विज्ञान समाज का दर्पण होता है। यह न केवल सामाजिक संरचनाओं को समझने का माध्यम है, बल्कि यह नीति-निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है। हमें ऐसे अनुसंधानों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी बदलाव पहुंचा सकें।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा, शोध एवं नवाचार को लगातार प्रोत्साहन दे रही है और ऐसे आयोजनों से युवाओं, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्राप्त होता है।

सम्मेलन के उद्देश्य:

IASSI का यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सामाजिक विज्ञानों के समसामयिक मुद्दों जैसे:

  • सामाजिक न्याय

  • सतत विकास

  • ग्रामीण सशक्तिकरण

  • शिक्षा और स्वास्थ्य

  • नीति में सामाजिक विज्ञान की भूमिका
    जैसे विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श और शोध प्रस्तुतियों के लिए आयोजित किया गया है।

अन्य प्रमुख प्रतिभागी:

कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थानों के प्रतिनिधि, और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारिका (Souvenir) का विमोचन भी किया और प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनके सुझावों को सराहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *