January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी के लिए जारी किए गए निर्देश

1 min read

स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ने की संभावना के बीच सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेखीय विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए डेंगू प्रभावित क्षेत्रों एवं प्रभावित इलाकों में माइक्रोप्लान के अनुरूप प्रभावी कदम उठाते हुए डेंगू पर नियंत्रण बनाया जाए। महानिदेशालय स्तर से प्रत्येक दिन इसकी निगरानी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि डेंगू की रोकथाम को राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। यही वजह है कि इस वर्ष डेंगू नियंत्रण में है, फिर भी सावधानी की जरूरत है।
प्रदेश के कुछ स्थानों में डेंगू संक्रमण के मामले आए हैं, इनकी बढ़ रही संख्या को देखते हुए चिकित्साधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लार्वा को समाप्त करने, फागिंग, छिड़काव व प्रचार-प्रसार के निर्देश पूर्व में ही दिए गए थे।
इस क्रम में विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक 31 लाख से अधिक घरों का सर्वे कर लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि बरसात के मौसम को देखते हुए अगले दो माह तक सभी लोग डेंगू के प्रति सतर्क रहें और अपने आसपास लार्वा को न पनपने दें।

Spread the love

You may have missed