मसूरी – कांग्रेस ने बांटी राशन, कोरोनकाल में जुटाई भीड़।
1 min read
मसूरी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता के साथ खडे होने का कार्य किया है।

वहीँ स्थानीय निवासियों द्वारा हमे यह फोटो भेज कर कहा गया है कि “कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की कांग्रेस द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में जमकर धज्जियां उड़ाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर शासन प्रशासन द्वारा शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए केवल 20 लोगों को ही अनुमति दी गई है, वहीं कांग्रेस द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में लगभग 100 लोग एकत्रित हुए हैं व राशन किट लेने आये लोगों में से करीब 4-5 लोग प्रशासन द्वारा बनाये गए कन्टेनमेंट जोन से आये हुए थे। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है।

उन्होंने आगे कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होने के बावजूद इस तरह से कोविड-19 संक्रमण के दौर में भीड़ एकत्रित करना उचित है?”
आगे उन्होंने कहा कि शहर में यदि किसी दुकान पर 5 लोग सामान लेने के लिए खड़े हैं तो उन पर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती है लेकिन जब एक राजनीतिक पार्टी द्वारा इतने लोगों को एकत्रित किया गया है तब कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है?
नोट – फ़ोटो भेजने वालों का नाम गोपनीय रखा गया है।
