January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

National Games का Competition शेड्यूल जारी, उत्तराखंड में आज से दिखेगी अखंड भारत की झलक

1 min read

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट दल के प्रतिनिधि भव्य परेड प्रस्तुत करेंगे। उत्तराखंड के एथलीट दल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे, जो उत्तराखंड की टीम के ध्वजवाहक होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी सौंपेंगे। उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक आगाज 2025 लोग सामूहिक शंखनाद से करेंगे। सामूहिक रूप से संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण कर सनातन संस्कृति की अक्षुष्णता का संदेश दिया जाएगा। पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन अपने सुरों का जादू बिखेरते नजर आएंगे। वहीं पांडवास की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 4000 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति को जीवंत करेंगे।

संकल्प से शिखर तक… राष्ट्रीय खेलों की टैगलाइन
राष्ट्रीय खेलों की टैगलाइन संकल्प से शिखर तक थीम पर तीन सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 700 से 800 कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देंगे। आतिशबाजी और भव्य लाइट शो उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाएंगे।

Spread the love

You may have missed