नगर क्षेत्र के बीच स्थित बैंक में चोरी की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी
1 min read
विनय उनियाल
चमोली : जोशीमठ गांधी मैदान के समीप इंडियन बैंक में देर रात अज्ञात चोर नें की चोरी की कोशिस,रात करीब 1 बजकर 42 मिनट की है घटना।
बैंक के ATM में की तोड़ फोड़,बैंक के अंदर काउंटर सहित अलमारियों में की तोड़ फोड़, करीब 8 से 9 मिनट के बीच 3 बार CC टीवी फुटेज में अंदर बाहर करते दिखा अज्ञात शक्स,नगद राशि ढूंढने में रहा चोर नाकामयाब,बैंक के CC टीवी फुटेज में मास्क पहने एक शक्स दिखाई दिया, जोशीमठ पुलिस मौके पर जाँच में जुटी। CC टीवी खंगालने में जुटी पुलिस,कहा जल्द गिरिफ्त में होगा चोर।
