आप पार्टी ने भाजपा नेता नफीस अहमद पर महिलाओं से अभद्रता करने का लगाया आरोप।
1 min read
मसूरी : भाजपा के एक नेता ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं अरविंद केजरीवाल अभियान के तहत घर घर जाकर जनता से मिलने के कार्यक्रम के समय अभद्रता करने के साथ गाली गलौच की व उनके पर्च फाड़ने की कोशिश की जिस पर कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर दी गई है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने पत्रकारों को बताया कि आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति जब लंढौर बूचरखाना क्षेत्र में केजरीवाल अभियान के तहत घर घर जाकर संपर्क कर रही थी तभी अपने को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बताने वाले नफीस कुरैशी नाम के व्यक्ति ने महिलाओं के साथ अभद्रता व गाली गलौच की साथ ही उनके पर्चे फाडे। इस घटना पर आम आदमी पार्टी की ओर से सुदेश सैनी, सोनी, शबाना, व तहमीना खान ने कोतवाली में तहरीर दी है व कोतवाल से अनुरोध किया कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय ताकि अपराध करने वाले को अपराध बोध हो सके।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सुरेश सैनी ने कहा कि आप पार्टी की महिला कार्यकर्ता जब केजरीवाल अभियान के तहत बूचरखाना में जा रही थी तभी नफीस कुरैशी की दुकान पर भी गई व उन्हें पर्चा दिया जिस पर उन्हांेने पर्चा पढ़ा भी नही व फाड़ दिया व गाली गलौच करने लगे कि आपकी क्या औकात है कि भाजपा अध्यक्ष के सामने खड़े हैं वहीं उन्होंने महिला शक्ति का अपमान किया। हमने उनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करे।
इस संबंध में नफीस अहमद ने इस घटना को सिरे से नकार दिया व कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया न कोई पर्चा फाड़ा, उन्होंने कहा कि महिलाएं आई थी व प्रचार कर रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता है वह ऐसा नहीं कर सकते मेरे दुकान व घर व आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे है उसमें पूरी घटना कैद होगी उसे देखा जाय। कोतवाली में तहरीर देने वालों में नवीन पिरसाली, भावना गोस्वामी, सलमा आदि भी मौजूद रहे।

