January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

कांग्रेस-BJP व BSP के ये प्रत्याशी आज कराएंगे नामांकन, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले हर की पैड़ी पर किया पूजन

1 min read

गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी, टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह देहरादून और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार में नामांकन कराएंगे। टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज देहरादून में नामांकन कराएंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले आनलाइन नामांकन कर चुके हैं, आज स्वयं उपस्थित होकर नामांकन कराएंगे। नामांकन से पहले हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत हर की पैड़ी पर गंगा पूजन और दुर्गाभिषेक किया। इसके बाद भाजपा की ओम बायो कॉलेज में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में कुछ देर को शिरकत करेंगे उसके बाद नामांकन के लिए जुलूस लेकर जाएंगे।

बहुजन समाज पार्टी के नेता भी कराएंगे नामांकन
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जानसठ के पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद काजमी हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन आज करेंगे। नामांकन से पहले बसपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे और वहां से पांच कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। इसकी पुष्टि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने की। उन्होंने बताया कि फिलहाल नामांकन के लिए जुलूस इत्यादि निकाल कर शक्ति प्रदर्शन का कोई कार्यक्रम नहीं है।

Spread the love

You may have missed