मसूरी – SBI में कर्मचारी के Covid19 पॉजिटिव होने पर बैंक एक दिन बंद।
1 min read
मसूरी : मसूरी शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मालरोड स्थित मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के covid19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक बंद कर दिया गया है। वहीं नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बैंक क्षेत्र को सेनेटाइज किया।
शहर की माल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की covid19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद बैंक बंद कर दिया गया है। और नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैंक को सेनेटाइज किया गया।

इस बारे में बैंक के प्रबंधक दीपक लिंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर सुरक्षा की दृष्टि से बैंक को बंद कर दिया गया है वहीं बैंक के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक को सेनेटाइज करवाया जा रहा है जिसमें एटीएम भी है वहीं बैंक को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
