November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

सेंट जार्ज कॉलेज पूरी तरह खुला है व सभी छात्र स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं – प्रधानाचार्य

1 min read

देहरादून : मसूरी के सेंट जार्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य जोजफ एस जोजफ ने मसूरी, बार्लोगंज व कॉलेज में लॉकडाउन पर कहा कि यहां कोई लॉकडाउन नहीं है केवल कालेज के कुछ बच्चों के पॉजिटिव आने पर अस्पताल भवन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

प्रधानाचार्य जोजफ एस जोजफ ने कहा कि कॉलेज में बाहर से पढ़ने आने वाले जो कक्षा दस व बाहर में गये हैं वह आये है पहले बारहवीं के छात्र आये व उसके पंद्रह दिन बाद दसवीं के छात्र आये सभी को गाइडलाइन के अनुसार सात दिनों तक क्वारेंटाइन रखा गया व उसके बाद उनके टेस्ट कराये गये। जिसमें पहले एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया व बाद में कुछ और बच्चें कोरोना पॉजिटिव आये जिन्हें तत्काल कॉलेज के अस्पताल (जिसे गोलवे कॉटेज कहते हैं) वहां पर आइसोलेट किया गया। वहीं बताया कि ये छात्र (A) सिमटोमैटिक है जहाँ पर कॉलेज की पूरी मेडिकल टीम चैबीसों घंटे तैनात है तथा सभी बच्चे स्वस्थ्य है किसी को कोई परेशानी नहीं है। बाकी कॉलेज पूरी तरह से चल रहा है। शिक्षक छात्रों को पढा रहे हैं व कॉलेज की सभी गतिविधियां व एक्टिविटी सुचारू चल रही है। कॉलेज के किसी भी क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं है। एसडीएम ने केवल हास्पिटल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज सरकारी गाइडलाइन व दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा है वहीं कॉलेज पूरी तरह चल रहा है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर आई भ्रामक खबर समाचार आये है जबकि ऐसा नहीं है न ही कॉलेज बंद है न ही लॉकडाउन है। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें सभी छात्र स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं।

वहीं विगत दिवस (दिनांक 14 मार्च 2021) प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया है कि जनपद के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपानाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, पश्चिम दिशा सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, उत्तर दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक, तथा दक्षिण दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक  अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मसूरी क्षेत्र का केवल उक्त स्थान ही लॉकडाउन रहेगा,  उक्त स्थान पर रहने वाले व्यक्ति अन्य स्थान पर आवागमन नही करेंगे।

प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, दूध आदि के लिए सहायक निदेशक डेरी को निर्देशित किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो 0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मोबाईल नम्बर 7534826066 पर सूचित कर सकते हैं, ताकि चिकित्सा सुविधा सुलभ कराई जा सके। आकस्मिक स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री न0 112 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी कराने के निर्देश दिए।

Spread the love

6 thoughts on “सेंट जार्ज कॉलेज पूरी तरह खुला है व सभी छात्र स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं – प्रधानाचार्य

  1. When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get several emails with the same comment.

    Is there any way you can remove people from that service? Bless you!

    Check out my web site; p1983873

  2. We are a group of volunteers and opening
    a new scheme in our community. Your website provided us with valuable information to work on. You have performed a formidable activity and our whole community might be thankful to
    you.

    my page: salt hand trick

  3. Everything published made a bunch of sense. However, what
    about this? what if you added a little content? I am not suggesting your
    content is not solid, but suppose you added something that makes people want more?
    I mean सेंट जार्ज कॉलेज पूरी तरह खुला है व
    सभी छात्र स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं –
    प्रधानाचार्य | घराट is kinda plain. You
    should look at Yahoo’s front page and note how they create
    post headlines to get viewers interested. You might add a related video
    or a related picture or two to grab readers interested about what you’ve got to say.
    Just my opinion, it might bring your posts a little bit more interesting.

    Feel free to visit my page 15 second salt trick step by step

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *