समाजसेवी मनीष गौनियाल ने साधा विधायक गणेश जोशी पर निशाना।
1 min read
मसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी विधानसभा के क्यारा छरमौली गांव पहुंचकर क्षेत्रवासियों से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली- पानी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
गौनियाल ने बताया की ग्रामीणों ने कहा कि गाँव मे स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल है। क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याएं भी है। लेकिन पिछले 9 सालो से क्षेत्रीय विधायक ने कोई भी सुद नही ली है क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र मे मसूरी विधायक सिर्फ राजनीति कर रहे है । क्यारा से मात्र 12 किलोमीटर धनोल्टी लेकिन सडक आज तक रोड नही बन पाई है । नेटवर्क की बड़ी समस्या है। गाँव राज्य गठन के बाद आजतक भी विकास की राह देख रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता गौनियाल ने कहा जब उनके द्वारा मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्या को उजागर किया तो उसके दूसरे ही दिन मसूरी विधायक गणेश जोशी वहां पहुंच गए।
मनीष गौनियाल ने कहा उनका केवल एक उद्देश्य है मसूरी विधानसभा का विकास करना और महिलाओं को सशक्त करना युवाओं को रोजगार दिलाना और हर समस्या का समाधान करना उनका एकमात्र संकल्प यही है।
सामाजिक कार्यकर्ता गौनियाल ने मसूरी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं विनाश का काम किया है। इमोशनल ब्लैकमेल कर कर जनता को गुमराह करते रहे हैं। जनता 2022 में जवाब देने के लिए तैयार है।
