हमें नैनीताल को प्लास्टिक मुक्त बनाना है – केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भट्ट।
1 min read
नैनीताल : विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने एक दिवसीय जनपद नैनीताल के भम्रण के दौरान सेंट जोसेफ कॉलेज में प्लास्टिक फ्री नैनीताल कार्यक्रम प्रतिभाग में किया।
उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें नैनीताल को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। मंत्री भट्ट ने कहा कि प्लास्टिक के साथ-साथ अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा जिससे पर्यावरण दूषित न हो सके। उन्होंने पहाड़ो में प्रयोग में लाने वाले पोषक तत्व की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे स्वास्थ के लिए मडुवा, झंगोरा, मक्का इत्यादि अन्य चीजों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा किया जाना चाहिए।
मंत्री भट्ट ने कहा कि हम सभी को कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े या फिर कागज के बैग का इस्तेमान करना चाहिए।
इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक फ्री नैनीताल की शुरूवार सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से की जा रही है। इस संदेश को बच्चों के माध्यम से अन्य लोगों तक पंहुचाया जायेगा।
इस मौके पर प्रताप बिष्ट, अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, लक्ष्मण सिंह खाती, भावना मेहरा, गिरीश रंजन तिवारी, मोहित लाल साह, शिवांशु जोशी, सेंट जोसेफ कॉलेज हेक्टर पिन्टो, जेबा रजा, हिमांशु गुप्ता, धमेन्द्र शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोंग उपस्थित रहे।

Always punctual and thorough, keeps our Manhattan condo pristine. This is the best investment. You’re the best.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC