October 13, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, प्रदेश को मिले 220 नए चिकित्साधिकारी

1 min read

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा संबल मिलने जा रहा है। प्रदेश को 220 नए चिकित्साधिकारी मिल गए हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। चयनित चिकित्सकों को शीघ्र ही पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी। चयन बोर्ड ने 27 फरवरी को उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 276 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद सात से 20 मई तक साक्षात्कार आयोजित किए गए। अब कुल 220 योग्य अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है। बोर्ड के सचिव प्रदीप जोशी के अनुसार, कुछ आरक्षित श्रेणियों में पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण नियमानुसार पदों को अग्रनीत कर दिया गया है। इनमें अनारक्षित श्रेणी के दिव्यांगजन उपश्रेणी के 19, अनुसूचित जाति के दिव्यांगजन उपश्रेणी के 9, अनुसूचित जनजाति के दिव्यांगजन उपश्रेणी के एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगजन उपश्रेणी के दो और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दिव्यांगजन उपश्रेणी के चार पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत राज्य आंदोलनकारी या उनके आश्रितों के 17, अनुसूचित जाति के राज्य आंदोलनकारी आश्रित का एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन पदों पर भी कोई पात्र अभ्यर्थी नहीं मिला।स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने चयनित सभी चिकित्सकों को बधाई दी है और कहा है कि इनकी तैनाती से प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम गांव तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

 

Spread the love