January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी में राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम पर बनेगा संग्रहालय, सीएम धामी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

1 min read

मसूरी स्थित शहीद स्थल के नजदीक की भूमि पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने मसूरी शहीद स्मारक समिति के अनुरोध पर स्वीकृति दी। उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 95.84 लाख रुपये की मंजूरी भी दी। गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में चार कक्षों के निर्माण किये जाने के लिए 99.95 लाख स्वीकृत किए गए।

 

 

 

Spread the love

You may have missed