January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- उत्तराखंड में लागू होगी नीदरलैंड की सहकारी प्रशासन व्यवस्था

1 min read

नीदरलैंड की आधुनिक कृषि प्रणाली, सहकारिता प्रशासन, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास और डेयरी विकास के मॉडल का गहन अध्ययन कर उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों, महिलाओं और युवाओं को अधिक लाभ देने के लिए नीदरलैंड के राबो बैंक समूह की वित्तीय सेवाओं लाभ उठाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान है। यहां खाद्य प्रसंस्करण, फ्लोरीकल्चर, हार्टीकल्चर में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र को बढ़ावा देने के दृष्टिगत नीदरलैंड के राबो बैंक समूह ने अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की है।

26 से ज्यादा अधिकारी ले रहे हिस्सा
इसमें देशभर के सहकारिता विभाग से जुड़े 26 से अधिक अधिकारियों के साथ हिमाचल के उद्यान व सहकारी मंत्री जगत सिंह नेगी हिस्सा ले रहे हैं। उत्तराखंड से गए दल में सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर व राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल भी सम्मिलित हैं। डॉ. रावत ने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सहकारिता प्रशासन, वेल्यू चेन फाइनेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, हार्टीकल्चर, फ्लोरीकल्चर, डेयरी विकास, खाद्य एवं कृषि अनुसंधान जैसे प्रमुख विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। साथ ही नीदरलैंड के विभिन्न शहरों में स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का भ्रमण भी किया जाएगा।

रैप‍िडो राइडर ने चुराए थे गुजरात हाईकोई की चीफ जस्टिस के दो आईफोन
गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के दो आईफोन चोरी करने वाले को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रैपि‍डो बाइक टैक्सी का संचालन करता है। उसने दोनों फोन सात हजार रुपए में बेच दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है। बीते 26 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल यहां देहरादून में मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आईं थीं। इसी दौरान उनके दो आईफोन (आईफोन-13 व आईफोन-14) चोरी हो गए थे। इनमें एक उनका निजी फोन था जबकि दूसरा फोन सरकारी था।
मामले में 27 जनवरी को गुजरात उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी की ओर से थाना राजपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सोमवार को पुलिस ने राजपुर क्षेत्र से आरोपित गोविंद साहू निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love

You may have missed