January 30, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

अब ओटीटी पर दहाड़ लगाने आ रही ‘महावतार नरसिम्हा’…

1 min read

सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। अगर आप अभी भी इस सुपरहिट फिल्म को देखने से चूक गए हैं, तो अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है ‘महावतार नरसिम्हा’।



नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘महावतार नरसिम्हा’
फैंस काफी वक्त से ‘महावतार नरसिम्हा’ के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हुआ है। ‘महावतार नरसिम्हा’ 19 सितंबर यानी आज से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म आज दोपहर साढ़े 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने एक नए पोस्ट में फिल्म का पोस्टर साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘भक्ति शक्ति का रूप लेगी। आ रहे हैं महावतार नरसिम्हा।’

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई फिल्म
अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बेहद कम बजट में बनी यह फिल्म एक सरप्राइज हिट साबित हुई थी। फिल्म को लेकर इतनी चर्चाएं और उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो धीरे-धीरे वर्ल्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिला। नतीजा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई।

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है ‘महावतार नरसिम्हा’
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘महावतार नरसिम्हा’ प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा के उत्थान पर आधारित है। यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात-भाग वाले महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। यह भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार के कारनामों और प्रह्लाद की कहानी का वर्णन करती है। फ्रैंचाइज की आगामी फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं।

Spread the love

More Stories

You may have missed