कृषि मंत्री जोशी ने चैन्नई में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा कब्बडी चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य पैरालिम्पिक कबड्ड़ी टीम को किया रवाना।
1 min read
देहरादून : चैन्नई में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा कब्बडी चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य पैरालिम्पिक कबड्ड़ी टीम को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रवाना किया।

मंत्री ने सभी खिलाड़ियों क़ो शानदार प्रदर्शन तथा जीत क़ी अग्रिम शुभकामनायें देते हुए सभी टीम सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनजीत रावत, टीम के कोच प्रेम कुमार, टीम के कप्तान कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
