January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी ने MLA उमेश कुमार पर दर्ज कराई FIR, बोलीं- घर पर फायरिंग की, जान से मारने की दी धमकी

1 min read

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी ने खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि शनिवार की देर शाम को विधायक उमेश कुमार अपने लोगों के साथ उनके आवास पर आए और फायरिंग की थी।
इसके बाद उनके आवास का गेट तोड़ने का भी प्रयास किया। साथ ही स्टाफ के कर्मचारियों को भी हथियार दिखाकर गाली-गलौज की। साथ ही कुंवर प्रणव चैंपियन और देवयानी को भी जान से मारने की धमकी दी गई।

ये है पूरा मामला
मामला खानपुर विधायक उमेश शर्मा के ऑफिस पर फायरिंग का है। ये फायरिंग पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रविवार को की। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था।
25 जनवरी की रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। रविवार दोपहर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इसको लेकर तनाव हो गया है।

कुंवर प्रणव चैंपियन का विवादों से रहा है नाता
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) और विवादों का नाता सालों से है। एक मामला साल 2019 का है। जब कुंवर प्रणव सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तमंचे पर डिस्को करते नजर आए। वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हुईं। नतीजन भाजपा ने उन पर कार्रवाई की। इसके अलावा उन पर मगरमच्‍छ के शिकार का आरोप भी लग चुका है। वर्ष 2003 में चैंपियन पर लक्सर में मगरमच्छ के शिकार के आरोप लगे थे। इस पर वन विभाग ने मुकदमा भी दर्ज किया था। वर्ष 2009 में चैंपियन पर मंगलौर में हवाई फायरिंग का मामला दर्ज हुआ, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई।

Spread the love

You may have missed