April 20, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

खतरे को चुनौती दे रहा नगरपालिका बड़कोट का वार्ड 6का यह रास्ता, मूक दर्शक बनकर बैठी पालिका।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : लगातार हो रही तेज बारिश से नगर पालिका बड़कोट का वार्ड नबंर 6का यह रास्ता एक बड़े खतरे को चुनौती दे रहा है, नगर पालिका का रास्ता टुटने से एक आवासीय मकान खतरे की चपेट में है जिसकी जानकारी उप जिलाधिकारी बड़कोट और नगर पालिका को दे दी चुकी है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अतोल सिहं रावत ने बताया कि नगर पालिका परिषद बड़कोट इंतजारी कर रही है किसी बड़े हादसे की उल्लेखनीय है की विगत 10 12 दिन पूर्व नगरपालिका के वार्ड नंबर 06 मैं बलदेव सिंह अध्यापक के आवासीय भवन के आगे से नगर पालिका द्वारा निर्मित आवागमन का रास्ता टूट गया स्थानीय नागरिकों के द्वारा उप जिलाधिकारी बड़कोट तथा नगर पालिका परिषद को अवगत कराया दोनों विभागों के द्वारा मौका मुआयना किया गया, वहीं उन्होने बताया कि आज तक रास्ते बनाने की किसी भी प्रकार की कोई कार्य योजना तैयार नहीं हुई और नहीं उधर दोबारा नगर पालिका के द्वारा देखा गया नगर पालिका क्यों मूकदर्शक बना है ,इसकी तो जानकारी नहीं है ,यह भी कहा कि नागरिकों को अपने घरों में जाने के लिए किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पालिका नागरिकों से जानकारी मिल सकती है इस भूस्खलन के कारण इसकी जद में जो मकान आ रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए नगर पालिका के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्य योजना तैयार नहीं की बल्कि उल्टा मकान मालिकों को कह रहे हैं की जब बजट आएगा उसके बाद बात करते हैं ऐसी घटना दुर्घटना के लिए आसन के पास स्पेशल कोई बजट नहीं होता है बल्कि जो बजट राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उसी बजट में इस प्रकार के सारे काम संपन्न होते हैं नगरपालिका बड़कोट के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है की तत्काल अब मौसम साफ हो चुका है राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि से उक्त स्थल का निर्माण कार्य शुरू करवाए तथा स्थानीय स्तर पर उप जिलाधिकारी बड़कोट से भी मांग की है की मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे ताकि समय रहते हुए आवासीय भवनों की रोकथाम हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *