सुधा रावत ने संभाला उर्गम चौकी का पदभार।
1 min read
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : जोशीमठ के उर्गम मे नई चौकी खुलने के बाद चौकी प्रभारी सुधा रावत ने संभाला पदभार।
सोमवार को उर्गम चौकी का विधिवत उद्धघाटन हो गया। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुधा रावत ने पदभार संभाला।
पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित करना तथा महिला सुरक्षा के साथ साथ मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि अब ग्रामीणों को अपनी शिकायत के लिये दूर कोतवाली न जाना पड़ेगा।