SDRF ने करछो गदेरे से किया शव बरामद।
1 min readविनय उनियाल
जोशीमठ : करछो गदेरे मैं एसडीआरएफ ने एक व्यक्ति का शव घटनास्थल से 50 मीटर दूर से बरामद किया।
कल देर शाम ग्राम प्रधान ढाक द्वारा पुलिस को सूचना दी कि ढाक गांव के नंदन सिंह बिष्ट उम्र 58 वर्ष जो कि जोज गाँव गए हुए थे। शाम के समय वहाँ से लौटते वक्त ढाक गदेरे मैं पानी के तेज बहाव मैं पैर फिसलने से गिर गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। लेकिन अंधेरा होने के कारण लापता व्यक्ति का कुछ पता नही लग पाया। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद घटनास्थल से 50 किमी दूर गदेरे से शव बरामद किया गया है। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। जहाँ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया गया है।