“श्रीनगर में सहकारिता मेले का उद्घाटन, मुख्यमंत्री धामी ने महिला समूहों और किसानों को दी आर्थिक सहायता”
1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में सहकारिता मेले का किया उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बताया सहकारिता का आधार
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आवास विकास मैदान, श्रीनगर में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने मेले में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों और काश्तकारों के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता न केवल समाज को जोड़ने का माध्यम है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण स्वावलंबन की नींव भी है।
🔹 सहकारिता से समृद्धि की ओर बढ़ता उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि “सहकारिता भारत की संस्कृति और जीवन पद्धति का प्रतीक है। यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार करता है।” उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को ‘विश्व सहकारिता वर्ष’ घोषित किया गया है और सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा हो चुका है और 5,511 में से 3,838 समितियों के अभिलेख को राष्ट्रीय सहकारी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में ₹16,000 करोड़ की सहकारी पूंजी जमा है, जो जनता के विश्वास का प्रमाण है।
🔹 किसानों और महिला समूहों के लिए कई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
-
मंडुवा के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ₹5.50 प्रति किलो की बढ़ोतरी, अब ₹48.86 प्रति किलो
-
किसानों को ₹3 लाख और महिला समूहों को ₹5 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण
-
लखपति दीदी अभियान को बताया महिला उद्यमिता का प्रतीक
-
श्रीनगर में सीवर लाइन और जलापूर्ति परियोजना को डीपीआर प्राप्त होते ही मंजूरी देने का आश्वासन
स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता और सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को ₹5 लाख तक के चेक वितरित किए गए:
-
शक्ति स्वयं सहायता समूह पाबौ – बागवानी
-
उड़ान स्वयं सहायता समूह पाबौ – मुर्गीपालन
-
सवेरा स्वयं सहायता समूह पलिगांव – दोना-पत्तल निर्माण
-
महादेव स्वयं सहायता समूह पैठाणी – मुर्गीपालन
-
मालन स्वयं सहायता समूह, जयहरीखाल – बद्री गाय पालन
इसके अतिरिक्त:
-
वसुंधरा स्वायत्त सहकारिता पसीणा और जय भोलेनाथ स्वायत्त सहकारिता कंडेरी को कृषि यंत्रों के लिए ₹4 लाख के चेक
-
नवीन पटवाल को गुच्छी उत्पादन तकनीक में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया
सहकारिता आंदोलन को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह मेला सहकारिता की भावना को प्रगाढ़ करने और स्वयं सहायता समूहों को बाजार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सहकारिता को एक मजबूत माध्यम बना रही है।
🔹 प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:
-
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
-
विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी
-
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रचना बुटोला
-
जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह
-
सहकारिता से जुड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक