January 24, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

रोटरेक्ट ब्लक नई कार्यकारणी अधिष्ठापित।

1 min read

मसूरी : रोटरी क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यअतिथि रोटरेक्ट मंडल 308 के अध्यक्ष चिन्मय अब्भी ने रोटरेक्ट अध्यक्ष मसूरी अश्वन अग्रवाल को कालर पहना व हैमर देकर अधिष्ठापित किया।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित अधिष्ठापन कार्यक्रम में रोटरेक्ट की नई कार्यकारणी का अधिष्ठापन किया गया। जिसमें अश्वन अग्रवाल अध्यक्ष, शिवम अग्रवाल सचिव, अनिरूद्ध गर्ग कोषाध्यक्ष, सहित कपिश जुनेजा, अनीश अग्रवाल, संध्या, परद ढौडियाल, मयंक गोयल, मयूर गर्ग, उत्सव व शलभ गोयल को निदेशक पद पर अधिष्ठापित किया गया। इस इससे पूर्व रोटरी अध्यक्ष फिरोज अली ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी का स्वागत किया। वहीं मनमोहन कर्णवाल ने रोटरेक्ट के बारे में जानकारी दी व पुराने संस्मरण सुनाये। इस मौके रोटरी निदेशक रजत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी की तरह रोटरेक्ट भी समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता है विशेष कर युवा वर्ग को समाज से जोडने व उन्हें आगे बढाने का कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटेरियन नूपुर कर्णवाल कैंतुरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोटरेक्ट मंडल अध्यक्ष चिन्मय अब्भी ने नई कार्यकारणी को बधाई दी व कहा कि रोटरेक्ट क्लब समाज में युवाओं को आगेे बढाने के साथ ही आपसी भाई चारा बढाने के साथ ही समाज की सेवा का कार्य करता है। उन्हांने नई कार्यकारणी से अपेक्षा की कि वह अपने कार्यों से क्लब व मंडल में अपनी पहचान बनायें। वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष अश्वन अग्रवाल ने कहा कि रोटरेक्ट क्लब मसूरी शीघ्र ही युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा वहीं समाज सेवा के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढाने के लिए कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम करेंगे ताकि वे अपने क्षेत्र में आगे बढ सकें इसके साथ ही युवाओं को जोड़ा जायेगा। इस मौके पर रोटरी सचिव नितिन गोयल, संजय जैन, प्रमोद साहनी, संदीप साहनी, विनेष संघल, योगिता गोयल, शैलेंद्र कर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, विपुल मित्तल, कुलदीप माथुर, अश्वनी मित्तल, मोनिका अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, कौशकी अग्रवाल, नितीश मोहन अग्रवाल, नितिन गुप्ता, नीरज गर्ग, सलीम अहमद, सीआर आर्य, सुविज्ञ सब्बरवाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love