गरीबों पर अतिक्रमण को हटाने का विरोध किया व रसूखदारों पर कार्रवाई की मांग की।
1 min read
मसूरी : उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश के गरीबों पर अतिक्रमण के नाम पर हो रही कार्रवाई का विरोध किया व हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए रसूखदारों पर भी कार्रवाई की मांग प्रदेश सरकार से की।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में एनएच व स्टेट हाईवे पर अपना रोजगार चला रहे गरीबों की दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, लेकिन रसूखदारों की बारी आने पर बुलडोजर रूक जाता है। उन्होने मसूरी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पर सनी विला स्टेट में एक प्रदेश सचिवालय में व्यवस्था अधिकारी के बेटे का है जो कि दो मंजिला नक्शा पास होने के बाद चार मंजिला भवन बना दिया है व नाले पर भी कब्जा कर दिया है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिनों में सनी विला पर कार्रवाई नहीं की गई तो बेरोजगार संघ अपना बुलडोजर लेकर विला पर कार्रवाई करेगी। एक राज्य में दो कानून नहीं होने चाहिए। यही नहीं अनेक ऐसे भवन बने है जो कि नियमों के विरूद्ध है वह भी निशाने पर हैं, वहीं कहा कि मामला हाई कोर्ट में भी ले जाया जायेगा, उन्होंने धामी सरकार को चेतावनी दी कि प्रदेश में एक कानून के तहत कार्रवाई करे।
इस मौके पर बेरोजगार संघ के जनसंपर्क सचिव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि सनी विला की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने कहा कि सभी के लिए नियम एक जैसे होने चाहिए। उन्होेने कहा कि दोहरा चरित्र व एक राज्य में दो कानून नहीं चलेंगे, पूरे प्रदेश में सड़क किनारे अपनी रोजी रोटी चला रहे लोगों को तो हाई कोर्ट के नाम पर उजाड़ा जा रहा है व रसूखदारों पर मेहरबानी की जा रही है। इसके साथ ही अन्य भवन जो आवासीय में पास है व व्यावसायिक कार्य चल रहे हैं उनपर भी कार्रवाई की जाय। इस मौके पर सचिन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेद्र पंवार ने भी अपने विचार रखे व चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार गरीबों पर कार्रवाई बंद करे व रसूखदारों पर भी कार्रवाई करे।