News Impct – हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा सोलर लाइट ठीक करने का कार्य शुरू
1 min read
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : हिमोत्थान सोसाइटी टाट ट्रस्ट द्वारा आखिरकार खबर लगने के बाद खराब लाइटों को ठीक करने का कार्य शरू कर दिया है।
बता दें कि दैनिक पर्वत संकल्प में 27 जुलाई के अंक मैं इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। किसके बाद घराट न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। संस्था द्वारा खराब लाइटों की ठीक किया जा रहा है। कई गाँवो मैं ग्रामीणों द्वारा बार बार हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा लगाई गई सोलर लाइटे खराब होने की शिकायत मिल रहीं थी। जिसके बाद घराट न्यूजने इस खबर को प्रमुखता से, प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित संस्था ने मामले का संज्ञान लेते हुये खराब लाइटों की ठीक करने के लिये अपने कर्मचारी भेज दिए है।