सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु पालिका की अभिनव पहल।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : सूबे की अंतिम छोर पर बसी निर्मल नगर पालिका जोशीमठ एक जुलाई 2022 से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश के बाद अलर्ट मोड़ पर है, इसके चलते पालिका द्वारा अब अपने कार्यालय में सभी बैठकों,सेमिनारों ओर ऑफिस टेबलों से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने पीने के पानी की बोतल हटाते हुए अब स्टील वाली बोतलों को यूज करना शुरू करते हुए पालिका के ई०ओ० भारत भूषण पंवार की अगुवाई में अपने कार्यालय से ही इस अभियान की शुरुवात कर पर्यावरण के छेत्र में एक ओर ऐतिहासिक पहल शुरू कर पूरे प्रदेश के नगर पालिका ओर निगमों सहित सरकारी गैर सरकारी संस्थानों ओर कार्यालयों के लिए एक प्रेरणा दायक संदेश दिया है।, दरअसल जोशीमठ नगर पालिका परिषद ने “स्वच्छता मिशन और सिंगल यूज प्लास्टिक बैन”मिशन के तहत अपने कार्यालय के सभी केबिनों सहित पोटा सभागार कक्ष में होने वाले बैठक में पहली बार पीने के पानी की सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों के बदले स्टील की बोतलों का उपयोग कर अन्य सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं और ऑफिसो के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने का एक संदेश दिया है, यही नहीं पालिका प्रशासन लगातार नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जोशीमठ जागरूकता कार्यक्रमों और स्कूली बच्चो महिला मंगल दलों,व्यापार सभा, पालिका कर्मियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्य बाजार के टीसीपी मार्केट, गांधी नगर, छावनी बाजार सहित नगर के सभी 9 वार्डो में रैली अभियान के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन जागरूकता प्रोग्राम आयोजित करा रहा है। इस मौके पर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूषण पंवार, जोशीमठ व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, अनिल कुमार, पालिका के कर्मचारी तथा पालिका के पर्यायवरण मित्र तथा स्कूली बच्चे शामिल थे।
lol jk dolls https://sexdolllist.com/site/jk-dolls.html