जेपी कंपनी कैम्पस पर निकला फव्वारा, लोगों में हड़कंप, कवरेज करने गए पत्रकारों को कवरेज करने से रोका।
1 min read
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य कर ही जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि कि वह कवरेज करने के लिए भी मीडिया को अंदर नहीं जाने दे रही है बता दें कि जयप्रकाश कंपनी के कैम्प क्षेत्र के पास अचानक पानी का फव्वारा फूट गया। जिससे कंपनी की दीवार ढह गई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। अचानक पानी देख अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर पहुंच गए इसके बाद कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को भी अधिकारियों ने अधिकारियों ने अंदर नहीं जाने दिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कंपनी क्यों मीडिया को कवरेज करने से रोक रही है।