December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

आज़ादी के बाद पहली बार किसी मंत्री के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणो के किया भब्य स्वागत।

1 min read

चम्पावत : चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में चल्थी के ग्राम पंचायत झालाकुड़ी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 31 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाया है। किसान सम्मान निधि के सम्बंध में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कृषकों को दो-दो हज़ार राशि के अब तक दस किश्त लाभार्थीयों को मिल गयी है। जल्द ही उत्तराखंड सरकार भी सभी कृषकों को दो-दो हज़ार देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अंतोदय परिवारों को मुफ़्त गैस देने का काम भी हमारी सरकार कर रही है। सैनिक कल्याण की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सैन्यधाम निर्माण की जानकारी भी मंत्री ने लोगों को दी। उन्होंने कहा कि झालाकुड़ी का विकास होगा और गाँव में समृद्धि आएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ़ोन के माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान हो, यह हम सबकी प्रार्थमिकता हो। उन्होंने कहा कि चम्पावत की जनता को विकास पर मोहर लगानी है।
भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गाँव में पहली बार आज़ादी के बाद कोई मंत्री इस गाँव में पहुँचा है, उन्होंने मंत्री का आभार जताया और कहा कि जीत के बाद आपको दुबारा इस गाँव में ज़रूर आना है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह बोरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा जोशी, अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, आलम सिंह, गोपाल सिंह, प्रधान बालम सिंह, जीवन चंद्र, भाजयुमो अध्यक्ष दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *