February 16, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

देहरादून – जिलाधिकारी ने तहसील भवन के डिजाइन में ग्रीनरीच एरिया, सुगम पार्किंग सहित समुचित सुविधा अवस्थित करने के दिए दिशा-निर्देश।

1 min read

देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में तहसील सदर के भवन एवं आवास के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को तहसील भवन के नक्शे का अवलोकन कराया तथा प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तहसील भवन के डिजाइन में ग्रीनरीच एरिया, सुगम पार्किंग सहित समुचित सुविधा अवस्थित करने के दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील भवन के जल्द निर्माण को लेकर रेखीय विभाग के साथ बैठक कर डिजाइन का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तहसील भवन मे जनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत उपलब्ध भूमि पर बेहतर सुविधाओं एवं व्यवस्थाएं बनाने व भवन परिसर में पार्किंग, सड़क, आवागमन की सुविधा के साथ ही परिसर में हरियाली हेतु ग्रीनरीच की तर्ज पर भवन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील भवन में वाॅटर हार्वेस्टिंग तथा मुख्य बाजार क्षेत्र होने के दृष्टिगत भविष्य में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाए साथ ही निर्माण कार्यों के दौरान आवागमन बाधित न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर के भवन/आवास के नक्शे का अवलोकन किया।
बैठक में लोनिवि, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *